कोविड- 19 – मानव सेवा समिति गाजीपुर के की तरफ से अपील 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

संस्थाओं, पदाधिकारियों अभिभावकों, एवं विशेष शिक्षकों को, हिदायत के तौर पर किया गया अनुरोध 🙏🏻🙏🏻
दोस्तों, हम सभी लोगों ने पिछले 2 वर्षों में कोविड-19 के प्रकोप को बहुत करीब से जान और समझ लिया है पिछले कुछ समय से पुनः सभी के कार्यकलाप ऑनलाइन से ऑफलाइन कार्यक्रमों की तरफ शुरू हो गए हैं
बच्चों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है लेकिन फिर से सरकारी तौर पर एवं अखबारों के माध्यम से सूचनाएं आ रही है कि फिर एक बार कोविड-19 का वेरिएंट, समाज में फैल रहा है साथ ही साथ भीषण गर्मी और लू,
इन सभी बातों को देखते हुए मैं आप सभी को सचेत करने के लिए निम्न आवश्यक बातें लिख रहा हूं आशा है इसे आप ध्यान पूर्वक पड़ेंगे चिंतन करेंगे और अपने-अपने केंद्रों पर इसका इस्तेमाल करेंगे
1. पुनः कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल को और मानकों को मानते हुए ही केंद्रों को खोलें
2. सभी बच्चों का जरूर वैक्सीनेशन कराएं जो अत्यंत आवश्यक है
3 अपने-अपने केंद्रों पर सैनिटाइजर मशीन को जरूर रखें जिससे प्रत्येक व्यक्ति कार्य करने के पहले सैनिटाइजर इस्तेमाल कर सके
4.अपने बच्चों को भीषण गर्मी से भी बचाएं और इसके लिए अपने डे केयर सेंटर को प्रातः कालीन कर ले ताकि बच्चे सुबह आ सके और धूप के तेज होने से पहले अपने घरों में पहुंच सके, और भीषण लू और गर्मी से भी बच सकें
5. बच्चों को खूब पानी पिलाएं और इलेक्ट्रोल ग्लूकोस का जरूर इस्तेमाल करें कोशिश करें कि वह जबघर को लौटे हैं उस समय उनको जरूर उनको इलेक्ट्रॉन और ग्लूकोज का घोल जरूर पिलाएं
6. खानपान पर विशेष ध्यान दें और बच्चों के टिफिन को जरूर चेक करें की गर्मी के चलते वह खराब ना हुआ हो
7.हर बच्चे को और अभिभावक को जरूर बताएं कि वह बच्चे को टोपी लगा कर और पानी की बोतल देखकर ही भेजें ध्यान दें कि पानी ठंडा हो और खराब ना हो इसके लिए प्लास्टिक की बोतल ना इस्तेमाल करें बल्कि ऐसी बोतल इस्तेमाल करें जिसमें पानी कुछ घंटों तक ठंडा रह सके
8. बच्चों के करिकुलम में फिजिकल ट्रेनिंग, फिजिकल खेलकूद, कम से कम और ना के बराबर रखें या फिर प्रातः काल में ही उनको करा दें, ताकि बच्चों में डिहाइड्रेशन ना हो सके
9. बच्चों के करिकुलम में म्यूजिक,ड्राइंग और पेंटिंग, स्पीच थेरेपी, सेल्फ केयर एक्टिविटीज, एवं फंक्शनल एजुकेशन पर विशेष ध्यान दें, और उनको रोज कराएं
10.बच्चे को किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अनदेखा ना करें
11 आपके मानसिक दिव्यांग बच्चे के लिए सरकार के द्वारा प्रयुक्त मेडिक्लेम पॉलिसी, निरामया का विशेष लाभ उठाएं, करोड़ों बच्चों का निरामया भारतवर्ष में हो रहा है जिससे माता-पिता को अपने बच्चे के इलाज में नेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित इस परियोजना से ₹100000 की धनराशि किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में दी जा रही है इसका कोई शुल्क नहीं है बल्कि आपको अपने बच्चे को निरामया के अंतर्गत किसी संस्था के माध्यम से रजिस्टर कराना होता है अन्य जानकारी के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं या वाराणसी में देवा में आकर निरामया से संबंधित टीम से संपर्क कर सकते हैं
निरामया से आपके बच्चे को ओपीडी, किसी प्रकार का हॉस्पिटल में भर्ती होने पर, जांच के लिए, स्पीच थेरेपी के लिए, फिजियोथेरेपी के लिए,ट्रेनिंग के लिए सरकार की तरफ से यह धनराशि मुकम्मल की गई है अतः इसका लाभ जरूर उठाएं
विशेष…दोस्तों बच्चों को फलों के प्रति प्रेरित करें और कटे-फटे फल ना देकर सीजन में आने वाले फल को बच्चों को जरूर खिलाएं
अगर इन सब बातों का ध्यान रखेंगे और कोविड-19 के सरकारी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखेंगे तो आप बच्चे की सुरक्षा और अपनी भी सुरक्षा कर सकते हैं

Leave a Reply