प्रतिभा सम्मान प्रोग्राम फार कंट्रीब्यूशन टू इरेडिकेशन आफ डिसेबिलिटी(28-08-2022)

मानव सेवा समिति के सौजन्य से श्री महादेव जी रामाधार दिव्यांग स्पेशल एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर औढ़ारी सिखड़ी गाजीपुर उत्तर प्रदेश संस्थान के द्वारा देश के राजधानी नई दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम थीम “प्रतिभा सम्मान प्रोग्राम फार कंट्रीब्यूशन टू इरेडिकेशन आफ डिसेबिलिटी” मे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय Dr. V.P. Singh- Deputy Director General Ministry of Health and Family Welfare govt of India ने कहा कि दिब्यांग कल्याण एवम महिला उत्थान के के लिए किया जा रहा प्रयास बहुत ही सरहनीय है l हर कार्य को सरकार ही नहीं बल्कि समाज के सहयोग से किया जा सकता है जिसका उदाहरण मानव सेवा समिति के लोग है l दिब्यगता उन्मूलन में योगदान देने वाले लोगों का सम्मान करने का अवसर हमें जो मिला है उसे हम हमेशा याद रखेंगे संस्था के लिए तन मन धन से सहयोग करते रहेंगे
तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में
Dr. H.N.Yadav- AIIMS New Delhi, ने कहा कि देश जितने Dibyang जन देश में है उनके बहुत कुछ करने की जरूरत है l इनके अधिकार एवम संरक्षण के लिए जो कार्य कर रहे हैं l उन्हें साधुवाद देता हूं ब्यक्ति की शरीर संरचना उसके बस में नहीं होते है किसी shararik बनावट कदापि नहीं हंसना चाहिए लुंपे हंसना प्रकृति पर हंसना होता है ये हमारे समाज के अंग है इनको मूल धारा में जोड़ना हमारा फर्ज है हम रमेश जी के पूरी टीम की सेवा भाव के लिए बारम्बार सराहना करते है l संस्था के द्वारा dibyag जन के सेवा के लिए तैयार स्पेशल टीचर एवम स्पीच थेरेटिस्ट पूरे देश में अपनी सेवा दे रहे जो मानवता की रह को आगे बढ़ा रहे है l sewa ko अपना धर्म मानकर समावेसी समाज बना रहे बधाई के काबिल हैं
Mr.Rakesh Rajput Bollywood Actor, ने अपने संबोधन में कहा की मै संस्था के काम इतना कबीले तारिफ है मैं हमेशा मदद के लिए हम तैयार है

Mr. H.N. Sharma – Advisor to Ex. PM of India
Chandrashekhar jee, ने अपने संबोधन कहा कि संस्था अच्छे कार्यों से प्रभावित हु मै चंशेखर ट्रस्ट के माध्यम से उनके याद में 25000 रूपये दे रहा हु जिसका उपयोग dibyag जन के बेहतरी के लिए किया जायेगा
Mr. Gorakh nath Yadav- CEO Nedrick News, एवं विशेष अतिथि के रूप में
Mr.Ravinder Kumar -Home Ministry
Mr. Vinod kushwaha- Deputy Director, Ministry of Defence
Mr. Mukhtyar- Deputy Commandant MHA
Mr. Amit kapoor jee-Jyotisacharya
Mr. Savitru prasad- Ex. Additional Secretary Ministry of Defence
Mr. Mukesh Rajput-Senior Advocate
Mr. Aditya Rajput – Member film Sensor Board
Mr. Prasant Yadav-Social worker शिरकत किए।
कार्यक्रम का आयोजन स्थल Blue Triangle Family Hostel Ashoka road New Delhi एवं तिथि 28/8/2022 निर्धारित की गई है।
संस्थान के निदेशक रमेश यादव ने मुख्य अतिथि समवेत सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवम श्री महादेव जी रामाधार dibyag शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के Dhls के पास आउट प्रशिक्षु गण को डिग्री वितरित कर सम्मानित किया गया उनको शपत दिलाया गया

Leave a Reply