01-05-2022 मज़दूर दिवस पर निश्शुल्क भोजन

गाजीपुर:अब गरीब व जरूरतमंद लोगों को भूखे पेट नहीं रहना पड़ेगा।अब सप्ताह में दो दिन
निश्शुल्क भोजन सद्भावना रसोई के माध्यम से ग़रीबो, मजदूरो, जरुरतमंदों को मिलेगा। इसके लिए मानव सेवा समिति के तत्वावधान में आज मजदूर दिवस के अवसर पर सद्भावना रसोई का शहर के फूलनपुर, रेलवे स्टेशन,रोडवेज बस स्टैंड, गोराबाजार दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर दो सौ दिहाड़ी मजदूरों को वितरण कर शुभारंभ किया गया।वितरण से पूर्व संस्था के प्रवंध निदेशक रमेश यादव ने मज़दूर दिवस पर प्रकाश डाला और उनकी मेहनत और संघर्ष की भूरी-भूरी प्रसंशा की और मज़दूरों से वादा किया कि जल्द हम आपके बीच इस प्रकार का आयोजन निरन्तर करते रहने की ओर बढ़ते रहेंगे।
जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे आना चाहिए है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए।इसके उपरांत मानव उत्थान सेवा समिति के सचिव महात्मा सुकर्णानंद ने मज़दूरों पर चर्चा करते हुए उनके संघर्ष का वर्णन किया और कहा कि मज़दूरों के संघर्ष से सीख लेने की आवश्यकता है।
ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक शमीम अब्बासी एवं गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार दर्शन सिंह ने कहा कि जन्मदिन या पुण्यतिथि हो ऐसे आयोजनों के अवसर पर व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें, लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए।इसे जल्द ही प्रतिदिन भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
नया सवेरा फाउंडेशन के संस्थापक मौलाना नजमुस्साकिब अब्बासी नदवी, सिद्धपीठ औढ़ारी मठ के महंत स्वामी दिव्यानंद यति जी महाराज, हज़रत सय्यद मसूद,ग़ाज़ीपुर वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक मौलाना नईमुद्दीन ग़ाज़ीपुरी आदि ने मज़दूर दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये, इस अवसर पर छात्र नेता दिनेश सिंह यादव,अनिल कुमार, राजेश तिवारी, अखिलेश यादव,बिलाल अहमद,राहुल कुमार,अजय यादव आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply