Sewing Embroidery Program of 20 Day’s at Manav Seva Samiti
मानव सेवा समिति सिखड़ी – गाजीपुर एव नाबार्ड बैक के सयुक्त तत्वाधान में मनिहारी ब्लाक में महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है उनके उत्थान तथा उनके रोजगार से जोड़ने के लिये मानव सेवा समिति द्वारा 20 दिवसीय नि:शुल्क सिलाई, कढाई, चिकनकारी प्रशिक्षण का शुभारम्भ आज दिनांक 29/03/2017 को ओम पब्लिक स्कूल सिखड़ी गाजीपुर में आयोजित किया गया|
इस अवसर पर प्रबंधक मानव सेवा समिति रमेश यादव ने कहा समूह से जुडी महिलाओ एवं बच्चियो को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वलम्बी बनाना है जिससे वे भविष्य में अपने पैरो पर खड़ी हो सके और स्व रोजगार अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी जिससे उनका परिवार का भरण पोषण टिक ढंग से हो सकेगा आर समूह की बचत भी समय से होगी|
प्रशिक्षण उदघाटन में स्वय सहायता समूह की 157 लोंगों ने भाग लिया समिति की ओर से गोरख मास्टर, कमलेश राजभर, संजय, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, बृजेश, देवेन्द्र यादव, तथा प्रशिक्षक पूजा निषाद उपस्थित थे| कार्यक्रम का सञ्चालन जगत पटेल ने किया|
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!