मानव सेवा समिति औढ़ारी सिखड़ी गाजीपुर के तत्वाधान में आज दिनाक 21/03/2017 को श्री महादेव जी राम आधार विकलाग शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र ओढारी सिखड़ी के प्रागण में डाउन सिड्रोम दिवस मनाया गया जिसमे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिनमे क्षेत्र के सैकड़ो विकलांग बन्धु एव क्षेत्र वासियों ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के प्रबन्धक महोदय रमेश यादव जी ने कहा की डाउन सिंड्रोम दिव्यांगता गुण सूत्री विकार है जो व्यक्ति के 46 वे गुण सूत्र मानी 23 जोड़े के 21 जोड़े में दो के वजय तीन गुणसूत्र हो जाते है जिससे डाउन सिंड्रोम अक्षयता आती है इस क्रम में प्रवक्ता श्री नित्यानंद पाण्डेय ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए विकलांगता के विभिन्न योजनाए के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराये तथा संस्थान के द्वारा संचालित D.ED के प्रवक्तागण श्री प्रदीप कुमार सिंह एव श्री रवि प्रकाश शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किये वहा उपस्थित गणमान्य लोगों में चन्द्रभूषण दुबे, श्री कोमल यादव, श्री मनोज दुबे, श्री बिरेन्द्र यादव (B.D.C), दीपक गिरी, श्री ब्रिजेश कुमार सिंह, सत्येन्द्र यादव, अवधेश यादव, संजय यादव तथा फोटोग्राफर (दुर्गेश राजभर) तथा संस्थान द्वारा संचालित (D.ED) कालेज के समस्त प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे|