नशा उन्मूलन समुदाय जागरूकता कार्यक्रम

मानव सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महादेव जी राम अधार दिव्यांग शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र ओढ़ा री सीखड़ी गाजीपुर के D.ED.VI के प्रशिक्षुओ द्वारा बिरनो ब्लॉक के टियरा गांव में समुदाय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण जनों को नशा उन्मूलन के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया l प्रतिभागियों द्वारा लोकगीत गायन एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझाने का प्रयास किया गया l उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए D.ED VI के कुछ कोऑर्डिनेटर अवधेश यादव ने कहा नशा से हमारा ना स होना है l नशा से दूर हो कर के हम एक अच्छे समाज की स्थापना करें बच्चों को पढ़ाई लिखाई कराएं अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करें यही सच्ची देश की सेवा है देश की सेवा केवल सरस पर ही नहीं होती बल्कि देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को जो जिम्मेदारियां मिली है उन जिम्मेदारियों का निर्वाह करके देश के हम एक सच्चे नागरिक बन सकते हैं वरना अगर हम अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाते हैं तो आने वाली पीढ़ियां हमें कोसेगी । करने वाले व्यक्ति का तन मन और धन सब बर्बाद होता है समाज में लोग हैं दृष्टि से देखते हैं कहीं भी उचित सम्मान नहीं मिलता जलालत की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो जाते हैं इसलिए नशा से दूर ही रहने में हम सबकी भलाई है विशेष रुप से नौजवानों को नशा से दूर होकर के बेरोजगारी से लड़ने की जरूरत है किसानों को अपने खेतों में वैज्ञानिक तरीके अख्तियार कर के अपने खेत की उपज बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करना चाहिए क्योंकि अन्नदाता ही भगवान है अन्नदाता के सहारे हमारा पूरे देश के लोग भोजन पा रहे हैं अगर अन्नदाता किसी प्रकार की कोताही करेगा तो निश्चित रूप से इसका असर पूरे देश में पड़ेगl कार्यक्रम को संबोधित करते करते हुए स्पेशल एजुकेटर वकील चौहान ने कहा गांव के दिव्यांग बच्चों के प्रति समान भाव रखते हुए इन्हें शिक्षा से एवं समाज के प्रत्येक कार्यों में बराबरी का हिस्सा देते हुए इन्हें सम्मान देना चाहिए यह हमारे समाज के अंग हैं और कभी भी कोई व्यक्ति दिव्यांग हो सकता है इसलिए किसी के दिव्यांगता का हमें उपहास भी नहीं उड़ाना चाहिए मानव मानव सेवा समिति समाज में प्रत्येक लोगों को मानवता की राह पर चलने के लिए हमेशा प्रयासरत है l आप सभी लोगों को भी संस्थान से जुड़ कर के अपनी भूमिका अदा करना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुड्डू यादव, रामप्रवेश, सतीश गिरी, योगेश पांडे, रवि कुमार शुक्ला, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया

Leave a Reply