3 Days CRE Webinar first day program

भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित तीन दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन मानव सेवा समिति के तत्वाधान में श्री महादेव जी रामाधार दिव्यांग शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र औढारी सिखड़ी गाजीपुर में आज प्रथम दिवस के चरण में संस्थान के निदेशक श्री रमेश यादव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं विशेष शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत समस्त प्रोफेशनल एवं विशेष शिक्षक का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया और उन्होंने कहा कि भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा जो सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम चलाया जाता है इनका मुख्य उद्देश्य है कि जो दिव्यांगता क्षेत्र में नए शोध नई शिक्षण तकनीकी एवं नए उपकरण का विकास हुआ है उसको दिव्यांग बच्चों की पुनर्वास के लिए जो विशेष प्रोफेशनल एवं विशेष शिक्षक कार्य कर रहे हैं उनको उसके बारे में बताया जाए जिससे वे दिव्यांग बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से पुनर्वासित करके समाज के मुख्यधारा में जोड़ सकें ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कमल कांत पांडे GC और EC मेंबर R C I और विशिष्ट अतिथि डॉ प्रियंका श्रीवास्तवा असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ स्पेशल एजुकेशन B H U वाराणसी के द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
इसी क्रम में श्री आशीष कुमार गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी लखनऊ ने शीघ्र हस्तक्षेप की अवधारणा पर विशेष बल दिया , श्री सतीश चंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर R B R T इंस्टिट्यूट रायबरेली ने शीघ्र हस्तक्षेप के मॉडल जिसमें गृह आधारित मॉडल केंद्र आधारित मॉडल संकलन मॉडल पर चर्चा किया, डॉक्टर मानवी यादव असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड ने पूर्व बाल्यावस्था के लिए विशेष शिक्षा के प्रावधान पर चर्चा किया, श्री धनंजय देशमुख असिस्टेंट प्रोफेसर इंडियन इंस्टिट्यूट टीचर एजुकेशन स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी गांधीनगर गुजरात ने शीघ्र स्क्रीनिंग मैं अपगार स्केल और टॉर्च इनफेक्शन पर चर्चा करते हुए प्रथम दिवस सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम संपन्न हुआ
कार्यक्रम सुबह 9: 15 से प्रारंभ होकर अपने निर्धारित समय 5:00 बजे संपन्न हुआ अंत में समस्त महानुभावों एवं विद्वानजनों का संस्था की तरफ कार्यक्रम का संचालन कर रहे अजीत कुमार गुप्ता के द्वारा आभार प्रकट किया गया
धन्यवाद
रवि प्रकाश शुक्ल

Leave a Reply