POLICE COMMEMORATION DAY (21.10.2022)

आज दिनांक 21.10.2022 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्री महादेव जी महंत जयराम यति इंटर कॉलेज औढ़ारी सिखड़ी  गाजीपुर के भूतपूर्व छात्र शहीद अर्जुन राजभर की सहादत को याद करते हुए  विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापको एवं छात्र/छात्राओ द्वारा भावभीनी स्राधांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया, होनहार छात्र  16वीं वाहिनी (भा0/र0) छ0स0 बल, नारायणपुर (छ0ग0) में कार्यरत रहने पर थाना-किरंदूल जिला – दंतेवाड़ा (छ0ग0) में माओवादियों से लोहा लेते हुए दिनांक 20.5.2018 को वीर गति को प्राप्त हुए थे. 

शहीद आरक्षक #अर्जुन_राजभर  विद्यालय में विद्यार्थी के रूप में 10वीं तक  अध्ययन किए थे. कार्यालय सेनानी 16वी वाहिनी (भा0/र0) छ0स0 बल, नारायणपुर (छ0ग0) पत्र के माध्यम से विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु विशेष आग्रह प्राप्त हुआ हैं.
तत्त्क्रम में विद्यालय परिवार द्वारा शहीद अर्जुन_राजभर के स्मृति पर पुष्प माला द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर थाना बिरनो के दो आरक्षी  जवानों द्वारा पुष्प अर्पित  कर सलामी दिया गया.

इस मौके पर #मानव_सेवा_समिति  के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया को-ओर्दिनाटर  सुनील जी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा सपथ दिलाया- 

देश को जब भी बलिदान की जरूरत होगी तब,

हम भी देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने के लिए तैयार रहेंगे.

इस अवसर पर मैथिलीशरण गुप्त द्वारा रचित कविता का पाठ शिवांगी यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया.

 जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं

वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं.

अंत में सभी उपस्थित लोग शहीद के सम्मान में दो मिनट का मौन रहकर आत्मा के शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ट अध्यापक श्री रिषभ देव राय ने किया, इस मौके पर कोमल यादव, दीना नाथ, हरेन्द्र गोंड, वकील चौहान, सचिन चौहान, त्रिलोकी गिरी, ओम प्रकाश यादव ,धीरज राजभर,धर्मेंद्र कुमार,शीला देवी, दीपक गिरी,संजय यादव, रामकेर यादव ,गोपाल कुमार, पिंकी कनौजिया, सुनील यादव संस्था के समस्त अध्यापक तथा विद्यालय के सभी छात्र उपस्थित रहे.