भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित श्री महादेव जी रामाधार दिव्यांग शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र की तरफ से ऑफलाइन तीन दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम (CRE) 27,28,29 दिसंबर को आयोजित किया गया।
इस वर्ष की लगातार तीसरी सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम गाजीपुर की ऐतिहासिक धरती पर संस्थान के लिए एक विशेष उपलब्धि है। संस्थान के निदेशक रमेश यादव जी के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार चौहान द्वारा लगातार तीसरी सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का मुख्य विषय “METHOD OF TAECHING” सुनिश्चित किया गया।
तीन दिवसीय वेबीनार कार्यक्रम से निश्चित रूप से भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा विशेष शिक्षक, पुनर्वास व्यवसायी जो क्षेत्र में दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावकों को जागरूक एवं शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करते हैं उन विशेष शिक्षकों को CRE के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया