TRAINING SELF HELP GROUP BY MANAV SEVA SAMITI ON NEW YEAR OCCASION.

नव वर्ष के उपलक्ष्य में आज दिनांक 01.01.2023 को मानव सेवा समिति सिखड़ी गाजीपुर के द्वारा नाबार्ड के माध्यम से गठित समूहों हेतु स्वरोजगार के लिए रोज़गार प्रशिक्षण ओम पब्लिक स्कूल सिखड़ी गाजीपुर पर दिया गया। इसके अंतर्गत मिठाई और अगरबत्ती के डिब्बों के निर्माण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शिवगुरु स्वयं सहायता समुह, हरिशंकरी स्वयं सहायता समुह, जय मां पार्वती स्वयं सहायता समुह, शंकर जी स्वयं सहायता समुह,आदर्श स्वयं सहायता समुह, प्रेरणा स्वयं सहायता समुह, दुर्गा मां स्वयं सहायता समुह, हरदेव बाबा स्वयं सहायता समुह, गेलहना बाबा स्वयं सहायता समुह, प्रगति स्वयं सहायता समुह ,विश्वकर्मा बाबा स्वयं सहायता समुह, विवेकानंद स्वयं सहायता समुह आदि समूहों की महिलाएं सम्मिलित हुई और लगभग 125 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।